March 19, 2024

विभिन्न मांगों के समर्थन में एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा

Spread the love

वाराणसी/संवाददाता

एनएसयूआई के बीएचयू इकाई के छात्रों ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में विश्वविद्यालय के कुलपति, एमएचआरडी, यूजीसी व पीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जनरल प्रोमोशन देने के साथ ही ऑनलाइन परीक्षाएं, कक्षाएं ना चलाने की मांग करते हुए द बीएचयू ओपिनियन और एनएसयूआई बीएचयू द्वारा चलाये गए ऑनलाइन पेटीशन में अब तक में साढ़े तीन हजार से ज्यादा छात्रों की मांग के समर्थन में आवाज़ उठाई। इस दौरान अधूरे कोर्स और महामारी के बीच परीक्षाओं को एनएसयूआई ने छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ बताया है। एनएसयूआई ने यह भी कहा कि सभी छात्रों के पास ऑनलाइन परीक्षाओं, कक्षाओं के लिए संसाधन नहीं है इसीलिए ऐसा कोई निर्णय छात्र विरोधी होगा। उन्होंने रूम रेंट माफ़ करने और सेमेस्टर फीस माफ करने की भी मांग की।

error: https://www.aapkikhabre.in/