
फतेहपुर/नि.सं.
समलैंगिक विवाह का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली है, दोनों ने साथ रहने का निर्णय किया है, शादी की सूचना जब घर पहुंची और परिवारीजन लेने पहुंचे, तब दोनों ने घर जाने से मना कर दिया, फतेहपुर शहर क्षेत्र के एक मोहल्ले की 20 वर्षीय युवती कानपुर के एक मॉल में नौकरी करती है! वहीं उसकी हमउम्र कानपुर की युवती साथ में काम करती थी,इसी दौरान दोनों में गहरी मित्रता हो गई! फतेहपुर की युवती मॉल के पास ही किराए का कमरा लेकर रहने लगी, कानपुर की युवती भी पास ही रहती थी, इसी दौरान दोनों में मित्रता बढ़ती गई, एक दिन वह साथ में कहीं घूमने निकल गईं, लौटने पर उन्होंने बताया कि वह दोनों मंदिर में शादी कर चुकी हैं और साथ में रहेंगी, उन्होंने फतेहपुर में कमरा लेकर रहने का निर्णय लिया है! कानपुर की युवती की मां जब उन्हें लेने पहुंची तो मामला कोतवाली तक पहुंच गया, जिस पर पुलिस ने कहा कि दोनों बालिग हैं, इसलिए उनकी राय जानना जरूरी है, इस पर युवतियों ने कहा कि वह यहीं रहेंगी, लेकिन परिजनों के साथ नहीं जाएंगी, कानपुर की लड़की की मां ने कहा कि उन्हें इनकी शादी से कोई समस्या नहीं है, वहीं जब युवतियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अब घर नहीं जाएंगी, इसी की लिखा-पढ़ी हेतु वह कोतवाली आई हुई हैं, वह घरवालों से अलग साथ में ही रहेंगी!