फतेहपुर/नि.सं.
पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों सदर विधायक विक्रम सिंह को दिया ज्ञापन,फतेहपुर नगर क्षेत्र के नगर क्षेत्र के मिट्ठनपुर स्थित पानी टंकी से 5 गांव को पानी की आपूर्ति की जाती है जिससे वह 6 माह से किल्लत झेल रहे हैं! आपको बताते चलें कि मिट्ठनपुर स्थित पानी टंकी पानी आपूर्ति बहाल कराने के लिए ग्रामीणों ने जब पंप ऑपरेटर से बात किया तो आपरेटर ने बताया कि टंकी का वॉल पिछले 6 माह से खराब है जो अभी तक पानी सप्लाई दी जाती थी वह डायरेक्ट दी जा रही थी लेकिन अब वह काम नहीं कर रहा है जो 15 सितंबर को बनने के लिए भेज दिया गया है अभी तक बनकर नहीं आया जैसे ही बनकर आता है तो पानी आपूर्ति बहाल की जाएगी, इस पानी टंकी से नगर क्षेत्र के मिट्ठनपुर, खलीलपुर, जयराम का पुरवा, नारायणपुर बेरुईहार में पानी आपूर्ति की जाती है जो पिछले 15 दिनों से पानी की किल्लत को बुरी तरह से झेल रहे हैं जिसको ग्रामीणों ने आज सदर विधायक विक्रम सिंह को एक गया पत्र देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल कराई जाए इसमें मुख्यतः मुकेश कुमार, जगतपाल, रामस्वरूप, सुरेंद्र आदि ग्रामीणों ने एकत्रित होकर अपनी समस्या को लेकर सदर विधायक विक्रम सिंह को एक गया पत्र दिया जिसमें विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आप लोगों को पानी की आपूर्ति बहाल कराई जाएगी!
