रायबरेली/संवाद सूत्र
माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जनपद न्यायालय रायबरेली में विगत 7 अप्रैल व 8 अप्रैल 2021 के नियत अपराधी व सिविल वादों की तिथि बढ़ा दी गई है। जिसमें 7 अप्रैल 2021 के नियत अपराधी व सिविल केसों की जनरल डेट 10 मई 2021 है। इसी प्रकार 8 अप्रैल के नियत अपराधी व सिविल केसों की जनरल डेट 11 मई नियत किय गई है। जनपद के न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि अपराधी व सिविल केसो पर आवश्यक कार्यवाही करें।