
बड़ागांव/वाराणसी ब्यूरो
बड़ागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात 11:45 बजे बाबतपुर स्थित एक होटल के पास से लुट में फरार एक पांच हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लुट की मोबाइल,315बोर का अवैध देशी तमंचा एक कारतुस, पैंतीस सौ रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त हीरो एच एफ डीलक्स बाईक बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है। घटना का अनावरण करते हुए क्षेत्राधिकारी पिण्डरा अभिषेक पांडेय ने बताया कि थानाध्यक्ष बड़ागांव मुरलीधर को मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि दल्लीपुर गांव निवासी रोडवेज कर्मी अरुण चौबे के साथ 20 नवंबर 2020 को घटित लुट की घटना में अपराधियों ने असलहा सटाकर बैग लुट लिया था, जिसमें तीरालीस हजार रुपए, मोबाइल और कागजात रखे थे। इस घटना में पुलिस द्वारा चिंहित अपराधी मोहित राजभर निवासी अमौत थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी फरार चल रहा था, जिसके उपर पांच हजार रुपए की पुरस्कार घोषित किया गया है। यह अभियुक्त गिरफ्तारी स्थल के पास बाईक के साथ खड़ा है। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने उप निरीक्षक अजय कुमार यादव एवं उप निरीक्षक अनिल कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।