

बाराबंकी/संवाद सूत्र युवती के प्रेम विवाह करने पर उसके परिजनों ने तालिबानी सजा दी। लड़का-लड़की दोनों अलग-अलग सुमदाय के हैं। गांव में स्थित धार्मिक स्थल पर प्रेम विवाह कर लिया। युवती के परिजनों को ये नापसंद था,तो उन्होंने जबरदस्ती दोनों को अलग कर दिया। युवती की पिटाई करने के बाद उसका अपमान किया। विवाह होने के बाद दोनों गांव में ही बने जर्जर सचिव आवास पर रहने के लिए चले गए थे। सोमवार सुबह युवती के परिवार के लोग उसे जबरन अपने साथ ले गए। सभी ने मिलकर युवती का सिर मुंडवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक युवती के साथ तीन लोगों को थाने ले आई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी अलग समुदाय के युवक व युवती में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के माता पिता न होने के कारण वह अपनी दादी के यहाँ रहती थी। वहीं युवक के भी माता-पिता न होने के चलते वह गांव में जर्जर पड़े सचिव आवास पर रहकर मेहनत मजदूरी करता था। दोनों के बालिग होने के कारण सोमवार सुबह गांव में स्थित एक धार्मिक स्थल पर विवाह कर लिया। विवाह होने के बाद युवती अपने प्रेमी पति के साथ जहां वह रहता था वहां चली गई। इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों व रिश्तेदारों को हुई तो परिजन आक्रोशित हो उठे और युवती को जबरदस्ती उठा लाए। युवती का घर ले जाकर काफी मारा पीटा और उसके सिर के बाल काट दिए। इसकी सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने युवती के परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेने के बाद युवती की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि युवती का सिर मुंडवाने के बाद एक विशेष समुदाय की बस्ती में उसे घुमाया गया। यह भी बताया कि विवाह से परिवार के लोगों को दिक्कत थी तो आपस में बैठकर वार्ता कर लेनी चाहिए थी युवती का सिर नहीं मुंडवाना था।जिले के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि युवती ने तहरीर दी थी कि शादी करने पर चाचा सहित अन्य परिवार के सदस्यों ने उसके बाल काट दिया था और उसके साथ मारपीट की थी। आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है ।