
फतेहपुर संवाददाता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सदस्य एवं अयाहशाह विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विशम्भर प्रसाद निषाद का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का चल रहा रावण राज्य पूरी तरह समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है जिसके आगे भाजपा पूरी तरह नेस्तनाबूद हो जायेगी। कल 1 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करने से पूर्व श्री निषाद अपने आवास विकास स्थित कार्यालय में आपकी खबरें न्यूज़ के संवाददाता को दिये गये एक साक्षात्कार में कहा कि सपा लहर को देखते हुये स्पष्ट हो गया है कि भाजपा का सूपड़ा पूरे प्रदेश से पूरी तरह साफ हो जायेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घंटा बजाते नजर आयेगें। अयाहशाह के सपा प्रत्याशी श्री निषाद का दावा है कि भाजपा और उसके प्रत्याशी अपने नही प्रशासनिक मशीनरी के दम पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन जनता की मशीनरी के आगे उसकी एक भी नहीं चल पायेगी। श्री निषाद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनकी पार्टी के घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में आवारा पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा करने का निर्णय ले लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार बनते ही बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने, विद्युत विभाग के घरेलू विद्युत कनेक्शन धारियों के 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, किसानों के निजी नलकूपों को बिजली मुफ्त देने, महिलाओं की पेंशन 500 से बढ़ाकर 1500 रूपये देने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिये कानून बनाने, लोहिया आवास की धनराशि 2 लाख 75 हजार से बढ़ाकर 5 लाख रूपये करने, छात्र/छात्राओं के शिक्षा के लिये स्नातक तक की शिक्षा निःशुल्क करने, सभी मरीजों के लिये निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने और गरीब परिवारों को पांच साल तक निःशुल्क राशन वितरित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने अपने चुनावी मुद्दों के सवाल के जवाब में बताया कि वह कई मुद्दो को लेकर मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन मुद्दो को लेकर वह मतदाताओं से वायदा कर रहे है उसको वह पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे। संवाददाता के यह पूछे जाने पर कि चुनाव जीतने के बाद आपकी प्राथमिकताएं क्या होगी? के जवाब में उन्होंने यह उत्तर दिया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को आगे रखते हुये बताया कि सरकारी क्रय केन्द्रों में किसानों के धान एम.एस.पी. पर नही लिये जा रहे, सरकारी धान क्रय केन्द्रों में किसानों से मनमानी ढंग से 20-30 किलो प्रति कुण्टल काट लिया जा रहा है, कई किसानों के गेहूं आदि अनाज व भुगतान पेडिंग पड़े है, भुगतान नही किया जा रहा है, क्षेत्र के सभी जर्जर सम्पर्क मार्ग, गाजीपुर से विजयीपुर मार्ग, जरौली सम्पर्क मार्ग, धनुहन डेरा (अढ़ावल), बांदा रोड से शंकरपुर, ओती सम्पर्क मार्ग सहित प्रमुख सम्पर्क मार्ग ध्वस्त पडे हैं, शाह से फतेहपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग और बाईपास पूरी तरह से ध्वस्त है। यमुना नदी पर सपा सरकार में निर्माण शुरू किये गये औगासी पुल, दांदो पुल, मर्का पुल को अधूरा छोड़ दिया है, क्षेत्र के सभी पावर हाउस/फीडरों के अन्तर्गत गांवों की विद्युत लाइन (तार व पोल) पुरानी/जर्जर हैं आये दिन फाल्ट होते रहते है, गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी है, ट्रान्सफार्मर खराब हो जाने पर गांवों में महीनों बत्ती गुल रहती है, समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों का फर्जी उत्पीड़न किया जा रहा है, स्कूलों में गरीब परिवारों के छात्र/छात्राओं की स्काॅलरशिप बंद कर दी गई है, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, समाजवादी पेंशन, विकलांग पेंशन, सब बंद कर दी गई है, कानून व्यवस्था धड़ाम है, आये दिन हत्याएं हो रही है, अपराध बहुत अधिक बढ़ गया है, जिसे रोकने में बाबा सरकार पूरी तरह विफल रही है। श्री निषाद ने दनादन दागे गये। सवालों के जवाब में कहा कि पूरी प्रशासनिक मशीनरी भाजपा के दबाव में जो काम कर रही है, वह जनता के आगे बौनी साबित होगी। अयाहशाह विधानसभा के प्रत्याशी श्री निषाद का आरोप है कि जिलाधिकारी से लेकर चौकी पुलिस तक को भाजपा ने अपने पक्ष में बंधक बना लिया है।