
फतेहपुर संवाददाता
चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गहमागहमी देखने को मिली। दलीय व निर्दलीय में पर्चा भरने की होड़ दिखी। भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दल के उम्मीदवार व निर्दल प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग की बंदिशों के बीच नामांकन कराया। इनमें से खागा सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का कागजी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण पर्चा दाखिल नहीं हो सका। कलक्ट्रेट में चल रही नामांकन प्रक्रिया में सोमवार भाजपा की खागा सीटिंग उम्मीदवार कृष्णा पासवान, बेनी प्रसाद निर्दल ने नामांकन कराया। सपा से हुसैनगंज सीट की प्रत्याशी ऊषा मौर्या ने पर्चा भरा। बसपा से दो नामांकन हुए। जिसमें हुसैनगंज से फरीद अहमद व सदर सीट के लिए अयूब अहमद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस से हुसैनगंज प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी व बिंदकी से अभिमन्यु सिंह ने नामांकन प़त्र भरा। इसी विधानसभा से देश बचाओ पार्टी से महेंद्र पाल पटेल ने भी नामांकन दाखिल किया। जहानाबाद विधानसभा से अखिलेश प्रताप सिंह निर्दल, लोक पार्टी से दयाराम ने पर्चा दाखिल किया। अयाह-शाह विधानसभा से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से शीलम देवी, निर्दल श्याम रानी ने नामांकन दाखिल किया। जबकि इसी सीट से बसपा प्रत्याशी चंदन सिंह पाल ने आज दूसरे सेट में नामांकन दाखिल किया। सदर से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से रतना सिंह प्यूपिल्स पार्टी आफ इंडिया से अभिनाश राव ने पर्चा भरा। जबकि खागा सुरक्षित सीट से पर्चा दाखिल करने पहुंचे ओम प्रकाश गिहार को कागजी प्रक्रिया पूरी न होने की बिना पर बैरंग लौटना पड़ा। खागा सुरक्षित सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में बेनी प्रसाद भी नामांकन कराने पहुंचे।