
DJH ×èÚUÁæÂéÚU Ñ ãUçÜØæ ÇþU×¢ÇU»¢Á ææÅUè ÕÚU× ÕæÕæ ·ð¤ Âæâ ãUæ§ßæ ×ð¢ æéâè ßæãUÙ, ãUé§ü ÿæçÌ»ýSÌ Ð Áæ»ÚUæ
मिरजापुर/नि.सं.
हलिया क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी बरम बाबा के नीचे ब्रेकर पर श्रद्धालुओं से भरी वाहन (क्रूजर) अनियंत्रित होकर बुधवार की भोर हाइवा में पीछे से घुस गई। इससे वाहन में सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों की मदद से घायलों को न्यू पीएचसी एंबुंलेंस से भेजा। यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख सभी को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक अपना हाइवा लेकर फरार हो गया।
महाराष्ट्र प्रांत के तालुका जनपद के नादर गांव निवासी व चालक विलास रामजी मराठी (32) अपने वाहन पर बालाजी (26), ओकार (15), ओदासया (40), नेहा (24), मारुति (40), वंदना (35), शीतल (19), अभिजीत (30), आरती (20), कुंताबाई (45), आदिती (10), तानुबाई (45), विलाम (45), पूर्ववासी (45) को बैठा कर वाराणसी विश्वानाथ धाम दर्शन कराने के लिए ले जा रहे थे। ड्रमंडगंज घाटी के बरम बाबा पहाड़ के नीचे ब्रेकर पर सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में आगे जा रहे हाइवा में अनियंत्रित होकर वाहन घुस गई। घटना होते ही उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल होकर चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को वाहन से बाहर निकालकर ड्रमंडगंज चौकी प्रभारी राम बहादुर राय को सूचना दी। साथ ही घटना की जानकारी घायलों के स्वजन को दूरभाष पर दिया।