
चन्दौली नि.सं.
टांडा कला कस्बा स्थित चहनियां ब्लाक मुख्यालय में एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली निशा सिंह, सचिन सिंह, सह संयोजक अरविद सिंह व खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने मतदान करने के प्रति रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी व अन्य लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कहा गया कि हम जागरूक मतदाता हैं। भारत भाग्य विधाता है। वोट डालने जाना है। अपना फर्ज निभाना है। बहकावे मे कभी ना आना।सोच समझकर बटन दबाना आदि स्लोगन के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया गया।
कहा गया कि मानव समाज का महान पर्व है इस पर्व को शत् प्रतिशत मतदान करके मनाना है। मतदान से हम अच्छे लोग का चुनाव करते है ताकि अच्छे सरकार का निर्माण हो सके । हम सबका कर्तव्य बनता है कि सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करे और सही प्रत्याशी का चुनाव करे और कोई वोट करने में किसी प्रकार प्रलोभन देता हो या किसी तरह से दबंगई दिखाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस विभाग व अधिकारियों को सूचित करे।