फतेहपुर संवाददाता
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सख्ती के बावजूद जनपद फतेहपुर में अभी भी भूमाफिया बेलगाम है। कुछ भूमाफिया तो इस कदर हावी है कि उनकी साठ-गाठ से प्रशासन उनके द्वारा किये जा रहे सरकारी जमीनों पर अवैद्ध कब्जों को रोक ही नही पा रहा है। हाल ही में बहुआ कस्बा स्थित पांडे तालाब का प्रकरण चर्चित हुआ था। जिसमे कुछ दिन पूर्व रातो-रात मिट्टी डलवाकर तालाब की पुराई कराई जा रही थी। रात में मिट्टी डलवाकर तालाब की पुराई करवाने का कारण देर रात अवैध खनन कर लाई जा रही मिट्टी से तालाब की शक्ल बदलना या हो सकता है रातों रात तालाब का नक्शा बदलकर करोड़ो कमाने की चाहत भी रही हो। विश्वस्त सूत्रो के अनुसार इस पूरे मामले में एक कथित सत्ता समर्थित क्षेत्रीय सफेदपोश मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। जिसके कारण इतना हो हल्ला होने के बाद भी क्षेत्रीय पुलिस व कुछ जिम्मदार अधिकारी अनजान बन गए थे। कई दिन बीतने के बाद अभी भी क्षेत्र में जोर-शोर से चर्चा बनी हुई है कि कुछ लोगो द्वारा तालाब के बगल में स्थित कुछ जमीन खरीदी गई थी और पूरा कब्जा करने की कोशिश चल रही थी। इसी कारण तालाब में रातो-रात जेसीबी मशीन चलवा कर पुराई करवाई जा रही थी। क्षेत्रीय लोगों कि माने तो तथाकथित सत्ता समर्थित क्षेत्रीय सफेद पोश ने शतरंज के पाशों की तरह बड़ी तेजी से सेटिंग-गेटिंग कर ली है और पुनः किसी भी रात से तालाब में मिट्टी पुराई का काम शुरू हो सकता है।
Related Stories
May 26, 2022
May 23, 2022