
हुसैनगंज/फतेहपुर,संवाददाता, (विपिन साहू),
विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर निकाली गई धर्म ध्वज यात्रा में जय श्रीराम के जय घोष से गाँव गूंज गया। विश्व हिंदू परिषद अपना 58 वां स्थापना दिवस मना रहा है। रविवार को भिटौरा प्रखण्ड के चितीसापुर गाँव मे विश्व हिन्दू परिषद,बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा धर्म ध्वज यात्रा निकाली। गाँव की बाजार के पास से यात्रा चलकर गाँव की गलियों से गुजरती हुई, भगवान की आरती व पूजन के साथ गांव में स्थापित गणेश प्रतिमा के पास समाप्त हुई। हाथ मे भगवा ध्वज लिए सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता श्रीराम,माता सीता तथा जय हनुमान के नारे लगाते रहे। इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी भी निकाली गई। डीजे की धुन के साथ गाँव की गलियों में कार्यकर्ता झूमते नजर आये। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि श्रीराम हमारे आदर्श हैं। उनके पद चिन्हों पर चलकर हम जीवन को सार्थक बना सकते है। उन्होंने कहा कि जाति के बन्धन से वशीभूत होकर हमारा सनातन हिन्दू धर्म विभाजित होता जा रहा है। जिसके कारण गैर धर्म के लोग हमारी संस्कृति को खतरा पहुँचा रहें हैं,हमे जाति बन्धनों से ऊपर उठकर धर्म की रक्षा के लिए आगे आना होगा। कार्यक्रम में बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री, दुर्गा वाहिनी की संयोजिका सूर्या पाठक, विभाग संयोजिका अनुराधा, फतेहपुर शहर अध्यक्ष मनीष, प्रखण्ड संयोजक बच्चू सिंह मौर्य, शोभराज, अमित गुप्ता, संजय पाल, अंशुमान तथा अनुज साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।