
हुसैनगंज/फतेहपुर(शीबू अख्तर)
भिटौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य को लेकर प्रधान और सचिव पारदर्शिता नहीं बरत रहे, मनमाने तरीके से कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबांट करने में जुटे हुए हैं, जबकि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों की सूरत संवारने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है लेकिन यहां ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते घटिया निर्माण सामग्री से कार्य कराया जा रहा है। भिटौरा ब्लाक की ग्राम पंचायत सेनपुर में नाली निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें प्रधान और सचिव मिलकर मनमानी कर रहे हैं। नाली निर्माण कार्य में 8-1 का मसाला और स्योढा पीला ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों की विरोध के चलते प्रधान अपनी मनमानी पर उतारू है। वही ग्राम प्रधान चंद्र किशोर पाल से जब बात की गई तो उनका कहना था कि सही ढंग से कार्य कराया जा रहा है, लोग बेमतलब का कार्य में विरोध करते हैं।