
हुसैनगंज/फतेहपुर(नि.सं.)।
संदिग्ध हालत में युवक का शव पयाल के ढेर से बरामद हुआ है।शव का पीएम कराया गया है। थाना क्षेत्र के कमालपुर गाँव के निकट बुधवार को दोपहर रोड किनारे लगे पयाल के ढ़ेर में राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। अज्ञात शव देखकर हड़कम्प मच गया। औढेरा प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। किसी ने युवक को चितिसापुर का निवासी बबुली चौहान बताया।पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव को बब्लू चौहान का पुत्र बाबूलाल उर्फ बबुली 32 के रूप में शिनाख्त की। मृतक मजदूरी करके परिवार चलाता था। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर का है। माता-पिता की मौत हो चुकी है। बड़े भाई गोवर्धन ने बताया कि सुबह किसी काम से हुसैनगंज के लिए पैदल घर से निकला था। मृतक की तीनों बेटी अलका,कुक्कू तथा अंकिता और पत्नी अनीता का रो-रोकर बुरा हाल रहा। प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मृत युवक मिला है। कोई चोट के निशान नहीं है। शव का पीएम कराया गया है।