
प्रयागराज/कोहडार (संवाद सूत्र),
मेजा-करछना बार्डर के निकट कोहड़ार घाट टोंस नदी के पुल पर से चार जनवरी को धान लदा ट्रैक्टर ट्राली समेत चालक पुल से नदी में गिर गया था। जिसके बाद ही इलाकाई पुलिस स्थानीय ग्रमीण, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम को लेकर गायब ट्रैक्टर मालिक रुपेन्द्र तिवारी का खोज कर रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली और धान नदी से निकाल लिया गया। लेकिन रुपेंद्र का कुछ पता नहीं चला था। आखिरकार लोगों की उम्मीदें टूटने लगी थी कि रुपेंद्र नदी से नहीं निकल पाएगा। वहीं पांचवे दिन रविवार सुबह मेजा के कोना गांव व करछना के भगनपुर गांव के बीच टोंस नदी में एक शव उतराता हुआ देखा गया। गांव के लोगों की सूचना पर इलाकाई पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। करछना थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि एक शव भगनपुर गांव के समीप नदी में मिलने की सूचना मिली है। वहां पंहुचने पर छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शव रुपेन्द्र तिवारी का है या कोई दूसरा है।