
उन्नाव/संवाद सूत्र,।
संस्था एन्टी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया (ट्रस्ट) द्वारा ब्रान्च ऑफिस ग्राम गौरा कठेरूवा पो0 जैतीपुर जिला उन्नाव में गरीब असहाय बच्चों को ऊनी वस्त्र जैकेट वितरण किया।
आज दिनाँक 17 जनवरी 2023 को ग्राम: गौरा कठेरूवा पो0 जैतीपुर जिला उन्नाव में संस्था एन्टी क्रप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया (ट्रस्ट) के नेशनल डाइरेक्टर डॉ0 आर0 के0 विश्वकर्मा व असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार और चीफ सेक्रेटरी संतोष कुमार विश्वकर्मा समाजसेवी रविशंकर मौर्या व अन्य समाजसेवी और ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा लगभग 250 गरीब असहाय बच्चों को ऊनी वस्त्र व हुडी जैकेट का वितरण किया गया। ठंड में ठिठुरते बच्चे ऊनी वस्त्र पाकर बहुत खुश हुए। अपने-अपने बच्चों को जैकेट व ऊनी वस्त्र मिलने पर अभिभावकों में अत्यधिक खुश नजर आये।