
हुसैनगंज/फतेहपुर(विपिन साहू),/
शिक्षा विभाग की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है, शासन स्तर से रोक के बावजूद भिटौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में रोकी जा रही बारात। बुधवार रात को भिटौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महोई में बारात ठहरने का मामला सामने आया है। जबकि शासन स्तर से विद्यालयों में बारात रुकने की मनाही है, लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग के शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। ताजा मामला भिटौरा ब्लाक के महोई प्राथमिक विद्यालय का है जहां बुधवार रात को बारात रोकी गई। गुरुवार सुबह तक सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। बारात रुकने से विद्यालय परिसर में पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है और गंदगी भी फैल रही है। प्राथमिक विद्यालय महोई में बारात रुकने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या बोले जिम्मेदार
जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी भिटौरा डॉ विनोद कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि विद्यालय परिसर में बारात रुकने की अभी जानकारी मुझे हुई है, जिसका वायरल वीडियो भी मिला हुआ है। जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।