
हुसैनगंज/फतेहपुर(विपिन साहू),/
गर्मी का मौसम आते हैं कस्बे के लोगों को में पानी का संकट बढ़ने लगा है, कस्बे के कई मोहल्ले में लगे हैंडपंप में नकारा साबित हो रहे हैं, कस्बे के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां हैंडपंप की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते लोगों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हुसैनगंज कस्बे की बड़ी आबादी को करीब तीन दशक से सिर्फ एक नलकूप के सहारे हैं जलापूर्ति की जा रही है, आज तक ओवर हेड टैंक का निर्माण नहीं हो सका है जिसके चलते लोगों को नलकूप का सहारा लेना पड़ रहा है। आज कस्बे के असनी रोड पर स्थित नलकूप की मोटर में आई तकनीकी खराबी के चलते जलापूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते देखे गए। आपको बता दें कि यहां हुसैनगंज कस्बे में इतनी बड़ी आबादी में नलकूप से ही जल आपूर्ति की जाती है, लेकिन वह भी आधे से अधिक घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है क्योंकि लोगों ने अपने घरों में टुल्लू मोटर लगा लिया है, और टुल्लू मोटर चलने से लोगों के आगे घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे कस्बे में पानी का संकट बना रहता है। कस्बे के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां पर सरकारी हैंड पंप की व्यवस्था भी नहीं है और जो है भी वह भी नकारा साबित हो रहे हैं,वह भी ठीक ढंग से पानी नहीं दे रहे हैं। नलकूप ऑपरेटर इरशाद अहमद ने बताया कि नलकूप की मोटर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता को सूचित किया गया है, नलकूप की मोटर बनने के बाद ही जलापूर्ति बहाल हो पाएगी।