
हुसैनगंज/फतेहपुर(विपिन साहू),/
भिटौरा ब्लाक परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहद 146 जोड़ा युवक,युवतियों अपना जीवन साथी बनाया। 145 जोड़ों ने हिन्दू रीति रिवाज से मंत्रोचार के बीच सात फेरे लिया। एक मुस्लिम जोड़ा ने निकाह कबूल कर अपना हम सफर बनाया। कार्यक्रम में भिटौरा ब्लाक के 60, हसवा के 46 तथा फतेहपुर नगर क्षेत्र के 40 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा रहे। विशिष्ट अतिथियों में भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी व हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान रहे।बीडीओ प्रदीप यादव ने बताया कि नवदम्पत्तियों के खाते में 35 हजार रुपये भेजे जाएंगे। अतिथियों द्वारा नवदम्पत्तियों को दस हजार रुपये के दहेज का सामान व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण अनिल कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।