
फतेहपुर/संवाददाता,/
-युवामोर्चा की कार्यसमिति में पढ़ाया गया संगठन का पाठ।
-लोकसभा चुनाव में जीत ही एकमात्र विकल्प-अमित बाथम।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला कार्यसमिति का आयोजन पार्टी कार्यालय में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री अमित बाथम रहे। वही अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने की। कार्य समिति चार सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में युवा मोर्चा प्रभारी एवं जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल ने सभी युवा पदाधिकारियों से पूरी निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता के साथ संगठन कार्यों में तल्लीन रहने की सीख दी। कहा की आगामी लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, सभी कार्यकर्ता लोगों के बीच में जाकर योजनाओं का लाभ दिलाएं एवं लोगों को जागरूक करने का काम करें। अगले सत्र में क्षेत्रीय महामंत्री अमित बाथम ने संगठन की रीतियों एवं नीतियों को अवगत कराते हुए आगामी 1 माह तक मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सफलतापूर्वक कराने की बात कहीं। बताया कि 31 मई से 30 जून तक महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें जनपद के 50 हजार लाभार्थियों तक युवा मोर्चा संपर्क करेगा। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मेलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की भी बात कही। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु पहला मतदान मोदी को, के कार्यक्रम हेतु स्टाल लगाकर नवीन मतदाताओं को बनाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा नव मतदाता सम्मेलन, बाइक यात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों के बाबत मंडलवार जिम्मेदारी बताई गई। वहीं अगले सत्र में जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने भी युवाओं में उत्साह भरते हुए सभी कार्यक्रमों में सहयोग के साथ-साथ सफल होने की भी अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक जी ने कहा कि युवा मोर्चा ही जनपद की शान है, जहां कम वहां हम की भूमिका अदा करने वाले युवा मोर्चा के कार्यक्रम ही भाजपा को जीत की ओर अग्रसर करेंगे। कार्यसमिति के अंतिम सत्र में जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने आगामी सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक करने का आश्वासन देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भी पूरी दम खम के साथ फतेहपुर से सांसद जिताकर के पुन: प्रधानमंत्री के रुप में मोदी जी को जितवाने की हुंकार भरी। कार्य समिति का संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने किया। कार्यसमिति का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडे ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, गौरव अग्रहरी, सावन गुप्ता, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, रोहित कश्यप, सत्यम बाजपेई, जिला शोध प्रमुख सौरभ अवस्थी, जिला कार्यालय प्रमुख सुयश अंबेडकर, जिला मीडिया प्रभारी पंकज पाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवम ओमर, गौरव चौहान, रोहित उत्तम, मंडल अध्यक्ष किशन शुक्ला, आयुष अग्रहरी, सत्यम अग्रवाल, रोहित मौर्य, जुकेश सिंह, गौरव गुप्ता, हिमांशु त्रिपाठी, देवेश त्रिपाठी, रोहित शर्मा, योगेंद्र अवस्थी, विमल गुप्ता आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।