
रायबरेली/संवाददाता,/
परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए गए दो युवक नदी में डूब गए, जिसमें से एक का शव बरामद हुआ है। एक की तलाश की जा रही है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गेगासों गंगा घाट में रविवार को परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गए दो युवक नदी में डूब गए। जिनमें से एक युवक का शव कई घंटे बाद घटनास्थल से बरामद कर लिया गया जबकि दूसरे युवक की खोजबीन में एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीमें लगी हुई हैं। गुरबक्शगंज निवासी प्रियांशू साहू (20) पुत्र रामप्रसाद और उसका ममेरा भाई सुमित (17) परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गया था। स्नान करते समय सुमित गहरे पानी में जाने लगा तो प्रियांशू ने उसे बचाने की कोशिश की। इसी बीच दोनों गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, सीओ महिपाल पाठक व पुलिस टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश शुरू कराई। गोताखोरों ने दोपहर करीब 3:30 बजे प्रियांशू के शव को खोज निकाला।
घटना के वक्त मृतक के पिता रामप्रसाद, मामा राजेश व उसका रिश्तेदार अजीत भी मौजूद था। हादसे के बाद मां सुनीता, बहन रिया व प्रियंका का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं मृतक के ममेरे भाई सुमित की तलाश में स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।