जमशेदपुर/संवाददाता,/
एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई शशि भूषण राय को घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा है। सोमवार की सुबह शिकायतकर्ता की और से रिश्वत की रकम 15 हजार एएसआई को दी गई। जिसके बाद सुनियोजित तरीके से एसीबी की टीम बागबेड़ा थाना पहुंची और एएसआई शशि भूषण राय को रिश्वत के रुप मे लिया गया 15 हजार नोट के साथ पकड़ लिया उनके पास से बारामद किये और कुछ दस्तावेज भी उनके पास से दस्तावेज बरामद किया गया। एएसआई शशि भूषण राय को अपने साथ सोनारी एसीबी दफ्तर ले गयी है एएसआई शशि भूषण राय चार महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।