
सोनारी थाना क्षेत्र स्थित अपराधियों ने स्क्रब ठेकेदार लाल जी प्रसाद घर के बाहर फायरिंग कर की और मौके से भाग निकलने में सफल हुआ यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई उधर सूचना पाकर प्रभारी डीएसपी मुख्यालय 2 अनिमेष गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और मामला की जानकारी ली घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है जानकारी देते हुए लालजी प्रसाद ने बताया कि इससे पहले भी C H एरिया साई मंदिर के सामने अपराधियों ने गोली चलाई थी फरार अपराधियों अजय गॉड और अन्य अपराधी द्वारा लगातार उनका धमकाया जा रहा है रंगदारी की मांग की जारी है सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी उधर सोनरी थाना पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी की जांच की सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई है फुटेज में दिखाई दे रहा है की बाइक पर सवार होकर दो अपराधी मौके पर पहुंचे उसमें से पीछे बैठे अपराधी ने हथियार निकाली और एक गोली कॉपर चलाई दूसरी गोली उनके घर पर चलाई फायरिंग करने वाले की पहचान सोनरी ग्वाला बस्ती निवासी पिंटू यादव के रूप में की गई है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है