
फतेहपुर/संवाददाता,/
सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराअली के पूरवा में बीती रात नशेड़ी बेटे ने धारदार हथियार से मां व पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, हमले में हत्यारे बेटे ने बांक से काट कर मौत की नींद सुला दिया वहीं पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रविवार की रात 9:00 बजे के आसपास की है। बेटा अत्यधिक नशे का आदी होने के कारण मानसिक संतुलन को बैठा था। जिसको लेकर परिजन आगरा के अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। स्थिति में सुधार न होने की वजह से नागपुर मेंटल अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। जिसकी जानकारी पाकर नाराज मानसिक विक्षिप्त युवक ने अपने मां-बाप पर जानलेवा हमला बोल दिया। वहीं हमले में माता जमुना देवी (47) को युवक ने बांके से काट काट कर हत्या कर दी साथ ही पिता ननकू पासवान (50) को पड़कर जानलेवा हमला कर दिया पिता की चीक पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग टूट पड़े और गंभीर रूप से घायल पिता को नशेड़ी युवक से बचा लिया वह देर न करते हुए प्रशासन को सूचना दिया। वहीं स्थानीय प्रशासन ने नशेड़ी युवक को हिरासत मे ले गिरफ्तार कर लिया| मर्डर की जानकारी पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शमशेर सिंह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। जिसका इलाज चल रहा है, उक्त घटना की जांच की जा रही हैं।