बोलोरो सवार ने पैथोलॉजी कर्मी को कुचला, मौत

हुसैनगंज फतेहपुर,संवाददाता।
बोलेरो सवार ने पैथोलॉजी कर्मी को कुचल दिया। युवक की मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले बोलोरो सवार हुसैनगंज कस्बे में पैथोलॉजी की दुकान भी आए थे।घटना से पहले कुछ लोगों से घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर पहले बोलेरो सवारों से विवाद भी हुआ था। विवाद के खुन्नस में बोलेरो से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तारापुर के अमित विश्वकर्मा पुत्र बचोली (19) हुसैनगंज कस्बा में पैथोलॉजी की दुकान में काम करता था। चाचा गोरेलाल ने बताया रात में अमित दुकान से घर आया था। वह गांव के सहकर्मी दीपू और विष्णु को उतारकर अमित बाइक से बिना बताए भिटौरा की ओर चला गया था। करीब आधे घन्टे बाद पुलिस ने हादसे की खबर दी। वह लोग मौके पर पहुंचे। जहां अमित को भिटौरा गांव के पास शव मिला। नजदीक में ट्बवेल के पास बोलेरो बिजली के पोल से टकराई खड़ी थी। भिटौरा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मार्च्युरी भेजा। बोलेरो को कब्जे में ले लिया। अमित अविवाहित था। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। दो भाइयों में अमित छोटा था। घटना से छोटी बहन कोमल, मां सरोज देवी, भाई सुमित विश्वकर्मा का हाल बेहाल दिखा। उन्होंने बताया कि भतीजे की जान बूझकर बोलेरो चढ़ाकर हत्या की गई है। पैथोलॉजी से घर लौटते समय भतीजे को बोलेरो सवारों ने घेरा था। पहले भतीजे के साथ मारपीट की गई थी। उसके बाद भतीजे को दोबारा बुलाया गया था। थानाध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि हत्या के बिंदु पर जांच की जा रही है।