पुलिस मुठभेड़ में गौ कशी बदमाश गिरफ्तार

जहानाबाद, फतेहपुर।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक शातिर गैंगस्टर के साथ पुलिस और एसओजी की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर मुठभेड़ स्थल का जायजा
लिया। जहानाबाद थाना क्षेत्र के मुगल रोड से पताली देवी मंदिर जाने वाली सड़क पर नहर पुलिया के पास पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी करके रोका। संदिग्ध व्यक्ति गैंगस्टर राजा उर्फ दन्ना था, जो गौकशी के लिए उपकरण लेकर आ रहा था। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की,
तो राजा उर्फ दन्ना ने पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल गैंगस्टर को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, दो लोहे की छुरी, कुल्हाड़ी और रस्सी बरामद की है। गैंगस्टर राजा उर्फ दन्ना के खिलाफ कुल सात मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गोवध और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं।