ग्रामसभा की जमीन पर हनुमान प्रतिमा स्थापित करने पर प्रधान रोका

हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।
ग्राम सभा की जमीन पर मूर्ति रखने को लेकर ग्राम प्रधान ने रोक,मामला हुसैनजन थाना क्षेत्र के पड़री कयासपुर ग्राम पंचायत का है जहां वर्षों से ग्राम सभा की जमीन पर हनुमान मूर्ति स्थापित थी, लेकिन सन 2021 में मूर्ति को पिन्टू शुक्ला पुत्र लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला की जमीन पर स्थापित कर दी गई थी। अब पुनः पिन्टू शुक्ला ने कहा कि हनुमान मूर्ति जहां पूर्व में स्थापित थी वही स्थापित की जाए और मंदिर हम बनवाएंगे, जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए पूर्व स्थान में हनुमान मूर्ति रखने का निर्णय लिया। तो ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर उसमें खेती कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को धमकाया और मूर्ति फेंकने की बात कही, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने दोनों पक्षों की राई जानने के बाद हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने पूर्व स्थान में रखे स्थान पर मूर्ति को स्थापित करवा दिया। तो वही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिला।
ग्रामीणों का कहना था कि यदि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से प्रधान अपना कब्जा जमाएंगे तो हम सब चुप नहीं बैठेंगे, इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी करेंगे।लगभग 3 घंटे बहस बाजी के बाद मौके पर पहुंची बजरंग दल टीम ने पूर्व स्थान में राखी हनुमान मूर्ति को पुनः स्थापित करवाया।
इस मौके पर हुसैनगंज थाना पुलिस, बजरंग दल से शालू पंडित, नरेंद्र हिंदू, योगेश बाजपेई, कर्मा तिवारी तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में मूर्ति स्थापना की गई।