फतेहपुर, संवाददाता।
विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर कानपुर प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने संगठन की स्थापना से लेकर 60 वर्षा के दौरान किए गए कार्यों एवं संघर्षों को साझा किया। बुधवार को शांतीनगर स्थित बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कानपुर प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर संगठन के स्थापना के 60 वर्ष पूरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर 24 अगस्त से लेकर एक सितंबर तक कानपुर प्रान्त के सभी जिलों के मोहल्ले एवं ग्रामो में स्थापना दिवस मनाया जायेगा। बताया कि 1964 में स्थापित संगठन के द्वारा हिंदुओ का धर्मांतरण रोकने व उन्हें पुनः वापसी के लिए कार्य किया गया। अयोध्या आंदोलन व कारसेवा में संगठन के सदस्यों की बड़ी भूमिका रही है। इसी प्रकार कांग्रेस सरकार द्वारा रामसेतु तोड़े जाने पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन कर सामूहिक संगठित होकर रामसेतु को बचाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि संगठन बढ़ने पर उनके कार्य क्षेत्र और समाज के प्रति जिम्मेदारिया भी बढ़ी है। इस मौके पर विजय शंकर मिश्रा, संजीव अग्रवाल, विष्णुकांत, शानू सिंह आदि रहे।