हुसैनगंज,फतेहपुर संवाददाता।
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर विजय शंकर मिश्र के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हुसैनगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त रामबाबू लोधी उर्फ सकतू पुत्र स्व. राम सरन उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी ग्राम हैबतपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 151/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू लोधी उर्फ सकतू निवासी उपरोक्त को मा.न्यायालय भेजा गया।