अनियंत्रित पिकप की टक्कर से वृद्धा गम्भीर रूप से घायल

कौशाम्बी, संवाद सूत्र।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाक मोइनूउद्दीनपुर गांव की सोना देवी पत्नी स्व० श्री लाल बीते बुधवार की शाम करीब सात बजे काजीपुर की बाजार गई थी। बाजार करके जैसे ही सोना देवी जीटी रोड किनारे पहुंची तभी प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ़्तार बोलोरो पिकप ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी की वृद्ध सोना देवी दूर जा कर गिरी महिला का सर फट गया और दाहिना पैर टूट गया तथा देखते ही देखते स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना घायल सोना देवी के घर वालो और संदीपन घाट थाने में दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने सोना देवी को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर भेज दिया, जहां सोना देवी की हालत गंभीर बनी हुई हैं। मामले की सूचना सोना देवी के लड़के लालजी ने संदीपन घाट थाना प्रभारी को दिया मुकदमा दर्ज कर पिकप को पुलिस ने कब्जे ले लिया है चालक इसरार अहमद निवासी अज्ञात को पुलिस ने हिरासत में लिया है महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एसआरएन हॉस्पिटल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है।