बहुआ,फतेहपुर, संवाददाता।
ललौली थाना क्षेत्र में बहुआ कस्बे से ललौली की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण एक बाइक पर सवार परिवार की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई। सामने से आ रही स्कूली वैन से टकरा गई। हादसे में वैन में सवार 9 बच्चों में से 4 बच्चे घायल हो गए। जबकि बाइक सवार महिला और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक की तेज रफ्तार और गड्ढों के कारण बाइक सवार महिला वैन के शीशे को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। हादसे के बाद रास्ते से गुजर रही गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने तत्कालिक मदद प्रदान की। उन्होंने मौके पर पुलिस को सूचना देकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 6 बच्चों को मामूली चोटें आने के बाद घर भेज दिया गया जबकि तीन बच्चों, बाइक सवार महिला और उसके दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हेमलता पटेल ने हादसे के बाद कहा कि सड़क पर बड़े गड्ढे और ओवरलोड मोरम ले जाने वाले ट्रकों के कारण सड़क की स्थिति खराब हो गई है। जिससे इस तरह के हादसे रोजाना हो रहे हैं। उन्होंने सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग की।