हुसैनगंज,फतेहपुर संवाददाता।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सात मील के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पैदल जा रहे अधेड़ को मारी टक्कर जिसमें अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस गंभीर रूप से घायल अधेड़ को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि ट्रक ने पैदल जा रहे अधेड़ को टक्कर मारी है जिसमें अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है। ट्रक चालक फरार हो गया है तलाश कर रहे हैं।