फतेहपुर, संवाददाता।
तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली महिला का सुरक्षित प्रसव कराकर जनपद का जीवन दीप हॉस्पिटल एक बार फिर से चर्चा में है। प्रसव कराने वाली डाक्टरा शमीम के अनुसार जच्चा व बच्चा दोनो सुरक्षित है। वहीं अस्पताल प्रबंधक ने चिकित्सा टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दिया। खागा तहसील क्षेत्र के अमांव गांव निवासी रोशनी पत्नी रफीक अहमद को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने डिलेवरी के लिये जीवन दीप हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सर्जन डॉ प्रफुल्ल गुप्ता, एनेस्थेटिक डॉ दिनेश दीक्षित एवं गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ शमीम की देखरेख में महिला का ऑपरेशन के द्वारा सफल प्रसव कराया गया। वहीं महिला के एक साथ तीन बच्चे को जन्म देने की जानकारी मिलते ही परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सुरक्षित प्रसाव कराने वाली टीम को प्रबन्धक आदिल जफर द्वारा बधाई दी गयी। महिला के तीनों नवजात पुत्र हैं। प्रबंधक आदिल जफर ने बताया कि पूर्व में भी हास्पिटल में एक-एक महिला के द्वारा तीन पुत्रियों को जन्म दिया गया था। चुनौती पूर्ण कार्य को संघर्षशील हास्पिटल के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया जाना बेहद गर्व की बात है। उन्होंने नवजात के माता पिता व परिजनों को भी बधाई दिया।