कौशाम्बी, संवाद सूत्र।
डॉ रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल करारी में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में स्काउट गाइड तीन दिवसीय प्रथम सोपान जांच शिविर का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम से पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। श्याम बाबू यादव जिला संगठन कमिश्नर स्काउट ने मुख्य अतिथि को स्कार्फ पहनाकर कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग से बच्चो को शैक्षिक, नैतिक, शारीरिक, मानसिक आदि का सर्वांगीण विकास होता है साथ ही स्काउट गाइड सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। स्काउट गाइड से अनुशासन भाई चारा व बाहरी जीवन जीने की एक कला है। श्याम बाबू यादव ने स्काउट गाइड को ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत,प्रार्थना, टोली का गठन, शैल्यूट, बायां हाथ मिलाना आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम में स्काउट मास्टर शैलेन्द्र सिंह, गाइड कैप्टन नीलम सिंह आदि मौजूद रहे जो बच्चों को स्काउट और गाइड के विषय जानकारी प्रदानकर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्याम बाबू यादव जिला संगठन कमिश्नर स्काउट के द्वारा किया गया।