एम्बुलेंस कर्मचारियों का लगातार प्रशिक्षण जारी

कौशाम्बी, संवाद सूत्र।
मरीज को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने और उन्हें समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एंबुलेंस कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है बीते कई दिनों से कौशांबी की धरती पर एंबुलेंस कर्मचारी का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है सरकार की मनसा है कि एंबुलेंस कर्मचारी प्रशिक्षित हो जिससे गंभीर स्थिति में मरीजो को एंबुलेंस में प्रथम इलाज मिल सके और मरीजो को समय से अस्पताल पहुंचाया जा सके जिससे मरीज का जीवन बचाया जा सके उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों को संस्था के लोगो द्वारा बीते कई दिनों से उच्चस्तरीय ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के 10वें दिन शनिवार को जहाँ ट्रेनर रोहित पाल ने मेडिकल उपकरण के उपयोग हेतु एम्बुलेंस कर्मियी को जानकारी दी वहीँ रोहित पाण्डेय ने क्वालिटी सर्विस देते हुए मरीजों को ट्रांसपोर्टेशन हेतु बताया। रिस्पांस टाइम को पहले से और बेहतर करने की सलाह दी। जिससे मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके। जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों के लिए ईआरसीपी लेने के लिए बताया जिसमें सीनियर डॉ की सलाह पर एम्बुलेंस में ही मेडिसिन और इंजेक्शन देने की बात बताई।