नाले में मिला महिला का हत्यायुक्त शव,पिता ने रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप

फतेहपुर,संवाददाता।
ललौली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह नाले में एक महिला का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल भी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मृतका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी का दुष्कर्म कर हत्या की गई है। ललौली थाना क्षेत्र के लोहरान गढ़वा मजरे कोडार गांव निवासी मृतका के पिता भगवानदीन ने बताया कि 29 अगस्त को उनकी बेटी सरिता देवी पत्नी खुशी चंद (25) गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ मजदूरी करके शाम साढ़े पांच बजे घर लौट रही थी। घर लौटते वक्त वह चाट खाने के लिए रुकी, तभी उसके रिश्तेदार अजय कुमार निषाद और एक अन्य युवक बाइक से वहां पहुंचे। अजय ने उसे पानी पूरी खिलाने के बाद घर छोड़ने की बात कही लेकिन, देर रात तक बेटी घर नहीं पहुंची, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। जब परिजनों ने अजय से पूछताछ की, तो उसने गोलमोल जवाब दिए। पिता का आरोप है कि अजय ने उनकी बेटी को बहाने से ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर सिर कुचलकर हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए नाले में फेंक दिया गया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर अजय कुमार निषाद और एक अन्य युवक के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस हर बिन्दु पर मामले की जांच कर रही है।