कौशाम्बी, संवाद सूत्र।
जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का मौके पर तत्काल निस्तारण करने के दिए गए निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी चायल योगेश कुमार गौड़ व क्षेत्राधिकारी चायल के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को आराजी संख्या 48मि0 रकबा 0.0950हे0 स्थित मौजा मितुआपुर परगना व तहसील चायल में जो कि सरकारी अभिलेख में बंजर के नाम दर्ज है गांव के ही अफरोज पुत्र रूआब अली, भुट्टों पुत्र गुलफुल व फरमूद पुत्र धिर्रउ ने रात्रि में अस्थायी रूप से कच्चा निर्माण करके कब्जा किये हुए थे, जिसको उक्त अधिकारियों के आदेश से मौके पर जाकर थानाध्यक्ष संदीपनघाट के साथ भारी पुलिस बल व राजस्व निरीक्षक तहसील भरवारी व क्षेत्रीय लेखपाल की उपस्थिति में गिरा दिया गया है। हालांकि एक कच्चा निर्माण तहसील प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है लेकिन मूरतगंज कस्बे में ही करोड़ो कीमत की दर्जनों सरकारी जमीन पर पूर्व से कब्जा है। जिसकी दर्जनों बार शिकायत होने के बाद भी तहसील के अधिकारियों ने सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करने का प्रयास नहीं किया है।