फतेहपुर, संवाददाता।
भिटौरा विकास खंड के ग्राम मोहम्मदपुर कला में कोटेदार की हुई जांच के बाद कुछ ग्रामीण शनिवार को कोटेदार के पक्ष में जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे और प्रधान पर रंजिशन कोटे की जांच कराने का आरोप मढ़ते हुए कोटा निरस्त न किए जाने की मांग की। मोहम्मदपुर कला के ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि गांव का कोटा मेवालाल पुत्र श्रीपाल के पास है। कोटेदार प्रत्येक माह समय पर राशन व अन्य सामान देते हैं। उन सभी को कोटेदार से कोई दिक्कत नहीं है। ग्रामीणों को जानकारी हुई कि इंस्पेक्टर मयंक श्रीवास्तव ने गांव आकर कोटा की जांच की। जांच के दौरान इंस्पेक्टर ने किसी ग्रामीण से न तो बात की और न ही कोटे की दुकान पहुंचे बल्कि प्रधान के घर बैठकर जांच पूरी कर ली, जो गलत है। यह जांच रंजिशन कराई गई है। यदि ऐसे में कोटा निरस्त या हटाया गया तो ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने डीएसओ से मांग किया कि कोटा निरस्त न करने का आदेश दिया जाए। इस मौके पर मातादीन, नितिन कुमार, ओम प्रकाश, कल्पेश, दिनेश, सुभाष, कृष्ण पाल, संतोष, छत्रपाल, सूरजवती, सुनील, नरेंद्र कुमार, पुष्पा देवी, श्याम सुंदरी, रानी देवी, रीता देवी, कमला, सरला, संगीता देवी, उर्मिला, सुमन देवी भी मौजूद रहीं।