कोलकाता जैसी घटना से भी नहीं सीख ले रही फतेहपुर पुलिस

फतेहपुर संवाददाता।
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में कार्यरत महिला डॉक्टर से एक दबंग व्यक्ति द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। महिला डॉक्टर का कहना है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है और इसकी शिकायत भी जहानाबाद थानाध्यक्ष से की है, किंतु 48 घंटे के बाद भी आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है जिसकी वजह से आरोपी अभी-भी खुलेआम घूम रहा है जिससे वह भयभीत है और जानमाल की सुरक्षा को लेकर काफी तनाव की स्थिति में है।
जहानाबाद पुलिस को दी गई तहरीर में महिला डॉक्टर आशा पटेल पत्नी जितेंद्र पटेल निवासिनी कोयला नगर थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर ने बताया कि वह जहानाबाद कस्बा स्थित ओमेगा हॉस्पिटल में कार्यरत है जिसकी वजह से वह कानपुर नगर से प्रतिदिन जहानाबाद आती-जाती हैं। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त की रात करीब पौने ग्यारह बजे वह अपने स्टाफ ज्ञानेंद्र, अंकित, राजा व संजना के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल ले रही थी। इसी दौरान असलम कुरैशी पुत्र अज्ञात निवासी काजी टोला जहानाबाद एक मरीज को लेकर आया और उसका उपचार करने की बात कही। असलम कुरैशी के कहने पर वह मरीज को देखने लगी और असलम कुरैशी से सिर्फ इतना कहा कि आप बाहर जाएं। इसी बात से नाराज होकर असलम कुरैशी गाली-गलौज करने लगा और उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। तभी शोर-शराबा सुनकर अस्पताल संचालक प्रारूप पुत्र रामबाबू सचान निवासी बंथरा जहानाबाद आ गए और असलम कुरैशी को शांत कराने का प्रयास किया, किंतु असलम कुरैशी उनके समझाने पर भी नहीं माना और हॉस्पिटल से बाहर निकलकर गाली-गलौज करते हुए अपने तीन अज्ञात साथियों को भी बुला लिया और उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
महिला डॉक्टर ने बताया कि यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने बताया कि जहानाबाद थानाध्यक्ष को इस पूरी घटना से अवगत कराते हुए असलम कुरैशी पर कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र भी दिया था, किंतु 48 घंटे के बाद भी दबंग व्यक्ति पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसकी वजह से उसकी हौसले बुलंद है और पूरे कस्बे में रौब गाँठते हुए खुलेआम घूम रहा है।
महिला डॉक्टर ने पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति पर कार्रवाई न करने को लेकर दुःख जताते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि वह कानपुर नगर से प्रतिदिन ड्यूटी करने के लिए जहानाबाद कस्बा आती हैं, अगर इस दौरान उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य वारदात के बाद हत्या जैसी घटना से भी जहानाबाद पुलिस सीख नहीं ले रही और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है, जब स्वयं धरती का दूसरा भगवान कही जाने वाली महिला डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर जहानाबाद पुलिस इतनी लापरवाह है तो आम परिवार की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उसका नजरिया कैसा होगा।