बाइक चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

फतेहपुर, संवाददाता।
सदर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के दर्ज मुकदमें का खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर जहां तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया वहीं बुलेट बाइक के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। पकड़े गए चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0-386/2024 धारा 303 (2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए जरिए मुखबिर सूचना पर संबंधित अभियुक्त राहुल द्विवेदी पुत्र स्व. राम किशोर निवासी डिगोरा थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली हाल पता पीरनपुर थाना कोतवाली, साजन पुत्र नफीस निवासी पीरनपुर थाना कोतवाली व सनी पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी पीरनपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर उनके घर से ही मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अपराध धारा 317(2), 317(5) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक अनुज यादव, विजय कुमार, कांस्टेबल लोकेंद्र कुमार तोमर, राहुल कुमार, श्वेत सिंह, सत्यम राजावत, विजय सिंह भी शामिल रहे।