गांव का मार्ग अवरूद्ध किए जाने की डीएम से शिकायत

फतेहपुर, संवाददाता।
असोथर थाना के ग्राम सरवल के रहने वाले भोलानाथ पुत्र श्री कृष्ण ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने वर्ष 2005 में गांव में मनसुख जमादार के दरवाजे से भूरा केवट के दरवाजे तक 300 मीटर लंबा एवं 6 मीटर चौड़ा खरंजा लगवाया था जो कि राजस्व नक्शे में गाटा संख्या 451 में दर्ज है। उन्होने आरोप लगाया कि पुराने खरंजे को वर्तमान प्रधान द्वारा ध्वस्त कर अपने व्यक्तिगत उपयोग में लाते हुए भवन निर्माण का कार्य करवा लिया है। प्रधान का भाई भी उक्त खरंजा की भूमि से छेड़छाड़ कर जेसीबी द्वारा खुदाई कराकर वर्तमान समय में उक्त भूमि को अपने खेत में मिलाये जाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे कि गांव से आने-जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। समस्त ग्राम वासियों को उक्त रोड एवं खरंजा कम हो जाने के कारण आने-जाने में संसाधन यंत्र लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है परंतु ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रधान के भाई द्वारा जबरन खरंजा प्रभावित कर भवन निर्माण कार्य एवं चकरोट प्रभावित कर खेत का विस्तार किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इन लोगों ने जिलाधिकारी से जांच करवाकर अवैध कार्य निर्माण को रुकवाए जाने की मांग किया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में कुलदीप नारायण, पंकज, गिरजा शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।