बाबा बर्फानी के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

फतेहपुर, संवाददाता।
शहर के हरिहरगंज मुहल्ले में सोमवार को भदई अमावस्या के पावन पर्व पर बाबा बर्फानी का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने शिरकत कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बाबा बर्फानी के भंडारे की तैयारियां आयोजकों की ओर से सुबह से ही शुरू कर दी गई थी। स्टाल लगाकर भंडारे की शुरूआत की गई। आने-जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद पाकर सभी ने आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। आयोजकों ने बताया कि भदई अमावस्या पर प्रत्येक वर्ष बाबा बर्फानी का भंडारा आयोजित किया जाता है। इस मौके पर बच्चा लाइट वाले, प्रेमचंद गुप्ता उपकार स्टूडियों राजा मिश्रा, मुन्ना गुप्ता, शीलू मिश्रा, गुड्डू तिवारी, दुर्गेश तिवारी भी मौजूद रहे।