फतेहपुर, संवाददाता।
वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता शफीकुल गफ्फार का सोमवार भोर पहर निधन हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन की खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में शोक लहर गूंज उठी। उनके निवास स्थल पर शोक संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लगा रहा। अधिवक्ता शफीकुल गफ्फार के निधन के बाद देर रात मुंबई से उनका शव आने की संभावना जताई जा रही है। लगभग तीन दशक से अधिक समय से फौजदारी अधिवक्ता के रूप में कार्य करते हुए एवं सामाजिक कार्यां में भागीदारी के चलते जनपद में उनकी ख्याति थी। सोमवार को मुंबई प्रवास के दौरान हृदयघात के चलते उनका निधन हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन की जानकारी होते ही साथी अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट व
दीवानी में कंडोलेंस घोषित किया गया एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। वरिष्ठ अधिवक्ता का शव देर रात तक मुंबई से उनके आवास पहुंचेगा। बिंदकी बस स्टॉप स्थित मस्जिद में सोमवार को प्रातः नौ बजे नमाज-ए-जनाज़ा पढ़ाकर सदर अस्पताल के पीछे सईद गार्डेन स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका के चेयरमैन राजकुमार मौर्या, पूर्व डीबीए अध्यक्ष सुशील मिश्रा, बलिराज उमराव, बसपा नेता मो. आसिफ समेत अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट किया।