आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजन पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर, संवाददाता।
चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता की 7 दिन पूर्व गला घोटकर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया। एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। पिता ने आरोप लगाया कि उसके उसकी बेटी की गला दबाकर ससुरालीजनों ने 27 अगस्त को हत्या कर दी। चांदपुर पुलिस ने मुदकमा दर्ज किया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की गई सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग किया।