उन्नाव, संवाददाता।
अजगैन थाना क्षेत्र के गौरा कठेरवा गांव में गौरा तथा कठेरवा गांव के मध्य बने झाड़ेश्वर बाबा के मंदिर बना है। जो नवाबगंज-नवई मार्ग से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गौरा कठेरवा वाले रास्ते पर पुराना मंदिर है जिसमें मनसा माता, काली माता, दुर्गा माता, कार्तिकेय, कपिल, नंदी, शंकर जी तथा शेषनाग सहित विभिन्न प्रकार की देवी देवताओं की मूर्तियां विराजमान है। सोमवार रात्रि को कुछ अराजक तत्वों द्वारा सभी मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। मनसा माता का चेहरा तो पूर्ण रूप से खंडित किया गया तो वहीं नंदी जी की एक सीन तोड़ दी गई काली माता की नाक तोड़ी गई। सुबह मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे लोगों ने दृश्य देखा तो खबर जंगल की आग के तरह फैल गई।
धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य से जैतीपुर, कुजपुर, लाल खेड़ा, प्रेम खेड़ा आदि गांवों में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अजगैन पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर अराजक तत्वों की खोज करना शुरू कर दिया लेकिन अभी तक अराजक तत्वों का कोई सुराग तक पुलिस को हाथ नहीं लगा।
लोगो का कहना है कि 40 साल पहले यहां झाडि़यो में महादेव की शिवलिंग देखी गयी थी। जिससे शिव आस्था के चलते गांव के लोगों ने भगवत कथा कराई थी। ग्रामीणों के सहयोग से झाणेश्वर के नाम से मंदिर का निर्माण करा दिया गया। तबसे चार दशक गुजर जाने के बाद से यह मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है मगर मूर्ति तोड़े जाने के बाद से लोगो में आक्रोश होता दिख रहा है। कई संत मंदिर पर पुजारी के रूप में रुके पर शराबियो के तांडव से कोई पुजारी रुक नहीं सका। इस समय भी मंदिर में कोई पुजारी नहीं था।