सफाई कर्मियों की समस्याओं पर क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, संवाददाता।
बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन संयुक्त बैंक ऑफ बड़ौदा यूनियन के तत्वाधान में फतेहपुर रीजन ऑफिस क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक को सौंपा। ज्ञापन में रीजन अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सफाई कर्मी काम कर रहे हैं। उनको 2000 से लेकर 3500 रुपए दिया जा रहा है। यह 5 साल से 35 साल तक इन्हीं बैंकों में काम कर रहे हैं। इन लोगों को वहां से निकालने की बातें हो रही हैं जबकि इन लोगों ने अपना सारा जीवन इन्हीं बैंकों में गुजार दिया जबकि इन कर्मचारियों को वहां पर नियमित कर दिया जाना चाहिए। यह कहीं न कहीं उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पूर्व सभासद धीरज कुमार ने कहा कि हम सिर्फ फतेहपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ौदा यूपी बैंक के जो भी सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं। उनकी लड़ाई लड़ने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि दैनिक व अंशकालिक सफाई कर्मियों को बचत खाते के माध्यम से वेतन का भुगतान किया जाए। नियमानुसार भविष्य निधि का लाभ व श्रम न्यायालय से लंबितवाद संख्या 48/2013 निस्तारण तक श्रम एक्ट के अनुसार वेतनमान दिया जाए। आपकी लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। ननका ने कहा कि अपने मतभेद भुलाकर एक मंच पर आ जाएं। इस मौके पर संतोष कुमार रीजन अध्यक्ष, सिद्धार्थ, अशोक कुमार, रमेश, संगीता देवी, श्री दुलारे, ननका लाल, संतोष कुमार, राजू पार्वती, धर्मेंद्र, राधा, सुरेश कुमार, राहुल, संतोष कुमार, धीरज कुमार पूर्व सभासद प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ भी मौजूद रहे।