फतेहपुर, संवाददाता ।
कई दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद गुरुवार को आखिरकार मेघा मेहरबान हुए और शहर से लेकर गांव तक झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिल गई। गुरुवार को दिनभर रिमझिम बारिश होती रही, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा। जिससे शाम को चारों तरफ चहल-पहल नजर आई। गुरुवार की सुबह से ही तेज धूप और उमस से लोग परेशान रहे। दोपहर में अचानक मौसम के रुख में बदलाव हुआ। हवा चलने के साथ ही आसमान में बादल छा गए। शहर समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरु हो गई। करीब घंटे भर तक बारिश होती रही। इसके बाद कहीं कहीं तेज बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश होती रही। इससे जगह-जगह जलजमाव हो गया। जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। हालांकि बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। मौसम बार बार करवट बदल रहा है। जबकि तापमान में भी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते उमस से राहत मिली। शाम को ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बाद भी किसान खेतों में डेरा डालकर निराई आदि के काम में जुटे रहे।