मांगों को लेकर कम्युनिस्टों ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन

खागा, फतेहपुर, संवाददाता।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल ने शिक्षक दिवस को न्याय दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदर्शन करके जन समस्याओं का 21 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की हुंकार भरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव का. फूलचंद पाल व मंत्री परिषद के सदस्य मोतीलाल एडवोकेट की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत से जुलूस निकालकर तहसील परिसर तक जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा व बैनर भी लिए थे। ज्ञापन में जातिगत जनगणना कराए जाने, किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ किए जाने, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित किए जाने, किसानों को निजी ट्यूबवेलों पर बिजली दिए जाने, किसानों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराए जाने, वृद्ध किसानों व खेत मजदूर को 10000 मासिक पेंशन दिए जाने, मनरेगा मजदूरों को साल में 300 दिन काम व 500 रूपए दैनिक मजदूरी की गारंटी दिए जाने, किसानों के फसलों की एमएसपी गारंटी दिए जाने, फसलों को आवारा पशुओं से बचाए जाने, पात्रों को राशन कार्ड व पक्का मकान उपलब्ध कराए जाने, दलित व आदिवासियों पिछड़े अल्पसंख्यकों व अन्य कमजोरों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं पर रोक लगाए जाने, महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी व बलात्कार के बाद हत्याओं पर रोक लगाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में राम प्रकाश, सुमन सिंह चौहान, राकेश प्रजापति, रामकृष्ण हेगड़े, रामचंद्र, राधेरमण पांडेय, पूरनलाल, सूरज, राम अवतार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, छोटेलाल, जंग बहादुर सिंह, मूलचंद पाल, शिवनंदन पाल, अवध बिहारी लाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।