सपाईयों ने बाबू जगदेव की पुण्यतिथि व पूर्व राष्ट्रपति की मनाई जयंती

फतेहपुर, संवाददाता ।
शहर के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपाईयों ने बिहार के महान समाजवादी नेता व नेलिन के नाम से प्रख्यात बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि व पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णनन की जयंती मनाई। दोनों नेताओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पांच रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने की। सर्वप्रथम बिहार के समाजवादी नेता बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर उनके बताए गए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया। तत्पश्चात देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती का आयोजन किया। समाजवादी शिक्षक सभा ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा चुके पांच रिटायर्ड शिक्षकों का शाल, डायरी, प्रशस्ति पत्र व गीता भेंटकर सम्मान किया। उपस्थित पदाधिकारियों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को प्रस्तुत करते हुए शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार मौर्य, वीरेंद्र यादव, रामतीर्थ परमहंस, महफूज खान, सुरिज पाल रावत, नंद किशोर पाल, कपिल यादव, डा. अमित पाल, फूल सिंह मौर्य, अमित मौर्य, इरफान राईन, हेमू खान, डीजी कुशवाहा, कुलदीप सिंह पटेल, धीरेंद्र मौर्य, आरपी सिंह पटेल, जैनुल हसन, सुरेंद्रनाथ वर्मा, राम प्रकाश सिंह, रामलखन सिंह, मोहन सिंह भी मौजूद रहे।