फतेहपुर, संवाददाता।
मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए मतदेय स्थलों के संभाजन का कार्य पूरा किया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एक मतदान केन्द्र पर दो से अधिक मतदेय स्थल स्थापित हो तो उनके यथा सम्भव 1400 मतदाता प्रति मतदेय स्थल पर समायोजित करने का प्रयास किया जाय, जिससे मतदेय स्थलों की संख्या कम किया जा सके। ऐसे मतदेय स्थल जिन पर मतदाताओं की संख्या 300 से कम है, उनका भौतिक एवं तार्किक विश्लेषण करते हुए इस बात की संभावना का परीक्षण कर लिया जाय कि ऐसे मतदेय स्थलों को किसी अन्य मतदेय स्थलों के साथ समायोजित किया जा सकता है। विशेष परिस्थितियों में 300 से काम मतदाता वाले मतदेय स्थलों को रखा जाना अपरिहार्य हो तो प्रस्ताव (अनुलग्नक-3) में उस मतदेय स्थल को बनाए रखने के संबंध में स्पष्ट कारण उल्लेख किया जाय। शहरी क्षेत्रों में जहां नई आवासीय कालोनी गत कुछ वर्षा में बनी हैं और उसमे नागरिक निवास करने लगे है तो वहां पर आवश्यकतानुसार नए पोलिंग स्टेशन बनाए जाय। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवनों वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अंतर्गत स्थाई भवन में मतदेय स्थल स्थानांतरित किया जाय। ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जाय जो मुख्य गांव/बस्ती से पर्याप्त दूर है, उन मतदेय स्थलों को वहां से हटाकर मतदान क्षेत्र के अंतर्गत किसी सुविधाजनक भवन में स्थापित किया जाय साथ ही सुनिश्चित किया जाय कि पोलिंग स्टेशन की दूरी लगभग दो किमी से अधिक न हो। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से प्राप्त सुझावों व आपत्तियों का निस्तारण आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्धारित अवधि में किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन, बिंदकी अर्चना अग्निहोत्री, खागा अजय कुमार पाण्डेय, अपर उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी, अभिनीत कुमार, एसओसी चकबंदी शैलेश कुमार, भाजपा से कुलदीप भदौरिया, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से राजीव लोचन निषाद, समाजवादी पार्टी से कामता प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से मो0 आसिफ, सीपीआईएम से नरोत्तम सिंह, आप पार्टी से कमलाकांत मौर्या, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।